पंत ने अपना विकेट गंवाया, भारत के सात विकेट पर 244 रन

पंत ने अपना विकेट गंवाया, भारत के सात विकेट पर 244 रन

पंत ने अपना विकेट गंवाया, भारत के सात विकेट पर 244 रन
Modified Date: December 28, 2024 / 08:58 am IST
Published Date: December 28, 2024 8:58 am IST

मेलबर्न , 28 दिसंबर (भाषा ) ऋषभ पंत का गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाना भारत को भारी पड़ा जबकि युवा नीतिश रेड्डी ने एक बार फिर संयम का परिचय देते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत को लंच तक सात विकेट पर 244 रन तक पहुंचाया ।

भारत को फॉलोआन बचाने के लिये 31 रन और बनाने हैं ।रेड्डी 40 रन बनाकर क्रीज पर है जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने पांच रन बनाये हैं ।

भारत ने पहले सत्र में 80 रन बनाये । पंत 37 गेंद में 28 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हुए ।

 ⁠

एमसीजी पर तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिये शानदार है चूंकि घास हट चुकी है और कूकाबूरा से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही । पंत अगर टिककर खेलते तो बड़ी पारी खेल सकते थे ।

रविंद्र जडेजा (51 गेंद में 17 रन ) और पंत ने दिन की अच्छी शुरूआत की । पंत ने कुछ चौके भी लगाये लेकिन लांग लेग पर गैर जरूरी रिवर्स लैप पुल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया ।

स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब उन्होंने पहली बार यह शॉट खेलने का प्रयास किया तो गेंद नाभि के पास लगी और वह दर्द में दिखे । वह उठे और उन्हें समझ में नहीं आया कि पैट कमिंस ने डीप फाइन लेग और डीप थर्डमैन पर फील्डर लगा दिया है ताकि रिवर्स और रिवर्स लैप शॉट रोक सके ।

पंत ने फिर वही शॉट खेला और अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद सीधे थर्डमैन पर फील्डर के हाथ में गई ।

इसके बाद रेड्डी ने संभलकर खेला और कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये । इस बीच जडेजा को नाथन लियोन ने पगबाधा आउट कर दिया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में