पोंटिंग के साथ काम करके निखरेगा पंत : वाटसन

पोंटिंग के साथ काम करके निखरेगा पंत : वाटसन

पोंटिंग के साथ काम करके निखरेगा पंत : वाटसन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 22, 2022 7:57 pm IST

मुंबई, 22 मार्च ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन का मानना है कि ऋषभ पंत ने अभी तक कैरियर में असाधारण उपलब्धियां हासिल की है और दो बार के विश्व कप विजेता रिकी पोंटिंग के साथ काम करके वह और निखरेगा ।

पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और पोंटिंग टीम के मुख्य कोच हैं ।

वाटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा ,‘‘ अपने क्रिकेट कैरियर की शैशवास्था में ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया है और बड़ी उपलब्धियां हासिल की है ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ऐसा लगता है मानो वह लंबे समय से खेल रहा है । वह अपने अनुभव से और निखरेगा और बेहतर होगा ।’

वाटसन ने कहा ,‘‘ कप्तानी का मौका मिलना और रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलना जो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं । रिकी में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना जानता है ।’’

पंत की तुलना अक्सर महेंद्र सिंह धोनी से होती है लेकिन वाटसन का मानना है कि दोनों अलग अलग व्यक्ति और क्रिकेटर हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मीडिया और लोग तुलना करते हैं लेकिन हर व्यक्ति के अपने कौशल होते हैं और अपनी क्षमता होती है । ऋषभ और धोनी दोनों अलग तरह के इंसान और क्रिकेटर है और दोनों के कौशल का जवाब नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ऋषभ काफी शांतचित्त है और एम एस धोनी भी । मीडिया और लोग भले ही तुलना करते रहे लेकिन ऋषभ को अपना मुकाम बनाना होगा ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में