पेरिस की मेयर ने कहा, युद्ध जारी रहा तो रूस को ओलंपिक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा |

पेरिस की मेयर ने कहा, युद्ध जारी रहा तो रूस को ओलंपिक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

पेरिस की मेयर ने कहा, युद्ध जारी रहा तो रूस को ओलंपिक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 07:19 PM IST, Published Date : February 7, 2023/7:19 pm IST

पेरिस, सात फरवरी (एपी) पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने कहा है कि रूस अगर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखता है तो अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में उसकी टीम को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हिडाल्गो का पहले कहा था कि रूस के खिलाड़ियों को तटस्थ ध्वज के तहत खेलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन मंगलवार को स्थानीय मीडिया ‘फ्रांस इंफो’ को दिए गए साक्षात्कार में वह अपने बयान से पलट गई।

हिडाल्गो ने स्वीकार किया कि इस मामले में अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का होगा लेकिन उनका मानना है जब तक रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखता है तब तक रूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन पर बमों की बारिश जारी रहते हुए रूस का प्रतिनिधिमंडल यहां आकर परेड में भाग ले, यह संभव नहीं है।’’

एपी पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)