Pro Kabbadi League : पटना पाइरेट्स ने फिर दिखाया दम, यू मुंबा को 43-23 से पटखनी, अंकतालिका में बड़ा फायदा

पटना पाइरेट्स ने फिर दिखाया दम, यू मुंबा को 43-23 से पटखनीः Patna Pirates again showed their mettle, beating U Mumba 43-23

Pro Kabbadi League : पटना पाइरेट्स ने फिर दिखाया दम, यू मुंबा को 43-23 से पटखनी, अंकतालिका में बड़ा फायदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: January 11, 2022 10:17 pm IST

बेंगलुरू, 11 जनवरी (भाषा) पटना पाइरेट्स ने अपने आलराउंड खेल के दम पर मंगलवार को यू मुंबा को 43-23 से करारी शिकस्त देकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। एक अन्य मैच में गुजरात जाइंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 40-22 से पराजित किया। टाइटन्स को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। पटना ने शुरू से ही दबदबा बना दिया। उसके डिफेंडर नीरज कुमार और मोहम्मद्रेजा शादलोइ ने ‘हाई 5’ का स्कोर बनाया।

Read more : माचिस की डिब्बी में पैक हो जाती है ये साड़ी, अंगूठी के बीच से भी हो जाती है पार, यहां के बुनकरों ने मंत्रियों को किया भेंट 

उसके सभी खिलाड़ियों ने एक जीत में योगदान दिया जिससे पाइरेट्स को दबंग दिल्ली से आगे अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली। पटना के आठ मैचों में 34 अंक हो गये हैं जबकि दिल्ली के इतने ही मैचों में 32 अंक हैं। यू मुंबा अपने स्टार रेडर अजित कुमार के बिना उतरा था जिससे उसकी टीम पर बुरा असर पड़ा और टीम का संतुलन गड़बड़ा गया। पटना ने इस बीच दो बार ‘ऑल आउट’ करके उसकी परेशानियां बढ़ायी।

 ⁠

Read more : कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, सालों से चलने में असमर्थ युवक लगा दौड़ने, डॉक्टर भी हुए हैरान 

दिन के दूसरे मैच में गुजरात की जीत में एचएस राकेश (16 अंक) की अहम भूमिका रही। साथ ही उसके रक्षकों ने कुल 13 अंक बनाकर अपनी टीम को जीत की राह पर लौटाया। टाइटन्स की यह इस सत्र की छठी हार है। उसके हिस्से में दो टाई भी हैं। टाइटन्स के लिए रजनीश (12 अंक) ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन रक्षापंक्ति की नाकामी उसे भारी पड़ गयी। टाइटन्स के रक्षकों ने पूरे मैच में सिर्फ पांच अंक बनाये।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।