पटना पाइरेट्स ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हराया
पटना पाइरेट्स ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हराया
नोएडा, 11 नवंबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने हरफनमौला प्रदर्शन से जीत की राह पर वापसी करते हुए सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जायंट्स को 40-27 से शिकस्त दी।
अयान लोहचब एक बार फिर से पटना के स्टार खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने तीन टैकल अंक सहित 10 अंक जुटाये। टीम के लिए देवांक दलाल और संदीप ने क्रमशः छह और पांच अंक का योगदान दिया।
पटना पाइरेट्स की टीम शुरुआती हाफ में 21-16 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में अपने खेल के स्तर को और ऊंचा करते हुए दबदबा कायम किया।
गुजरात की टीम के लिए प्रतीक दाहिया और कप्तान गुमान सिंह ने पांच-पांच अंक बनाये लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



