पॉल वलथाटी टी20 मुंबई लीग की संचालन परिषद में आईसीए प्रतिनिधि

पॉल वलथाटी टी20 मुंबई लीग की संचालन परिषद में आईसीए प्रतिनिधि

पॉल वलथाटी टी20 मुंबई लीग की संचालन परिषद में आईसीए प्रतिनिधि
Modified Date: April 25, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: April 25, 2025 1:06 pm IST

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) मुंबई और हिमाचल प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर पॉल वलथाटी को टी20 मुंबई लीग की संचालन परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ का प्रतिनिधि चुना गया है ।

टी20 मुंबई लीग अगले महीने 26 मई से आठ जून तक होगी जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी ।

इससे पहले यह लीग 2018 और 2019 में खेली गई थी ।

 ⁠

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसके ब्रांड दूत हैं जिसके लिये 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन किया है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में