पीसीबी ने सीनियर और जूनियर चयन समितियों की घोषणा की

पीसीबी ने सीनियर और जूनियर चयन समितियों की घोषणा की

पीसीबी ने सीनियर और जूनियर चयन समितियों की घोषणा की
Modified Date: February 1, 2023 / 10:23 pm IST
Published Date: February 1, 2023 10:23 pm IST

कराची, एक फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को हारून रशीद और कामरान अकमल की अगुवाई में क्रमश: सीनियर और जूनियर पुरुष चयन समितियों की घोषणा की।

हारून रशीद वरिष्ठ चयन समिति के प्रमुख होंगे जिसमें कामरान अकमल, यासिर हमीद और मुहम्मद सामी शामिल हैं। ये सभी पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हैं।

राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल हैं।

 ⁠

जूनियर चयन समिति के अन्य सदस्यों में तौसीफ अहमद, अरशद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान हैं।

यह पहली बार है जब कामरान, यासिर और सामी को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में नामित किया गया है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में