एशिया कप से पहले पीसीबी के नये अनुबंध पर गतिरोध कायम

एशिया कप से पहले पीसीबी के नये अनुबंध पर गतिरोध कायम

एशिया कप से पहले पीसीबी के नये अनुबंध पर गतिरोध कायम
Modified Date: August 26, 2023 / 07:31 pm IST
Published Date: August 26, 2023 7:31 pm IST

कराची, 26 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के बीच नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर को लेकर गतिरोध अभी तक बरकरार है।

बोर्ड के एक सूत्र ने शनिवार को पुष्टि की कि अब भी कई मुद्दों को सुलझाया जाना बाकी है।

पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इस नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था क्योंकि पीसीबी ने उन्हें अमरीत टी20 लीग के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया था।

 ⁠

इस सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड के एनओसी नहीं देने पर शाहीन इतने हताश हो गए कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बेहतर यही होगा कि वह बोर्ड के साथ किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर न करें और एक ‘फ्रीलांसर’ (स्वतंत्र खिलाड़ी) के तौर पर खेलें। ’’

बोर्ड पहले भी कुछ अन्य खिलाड़ियों को अमीरात लीग में खेलने को लेकर एनओसी जारी करके इस तरह की स्थिति को संभालने में सफल रहा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में