पिस्टल निशानेबाज हरप्रीत सिंह विश्व चैंपियनशिप में पदक की दौड़ में
पिस्टल निशानेबाज हरप्रीत सिंह विश्व चैंपियनशिप में पदक की दौड़ में
काहिरा, 16 नवंबर (भाषा) अनुभवी भारतीय पिस्टल निशानेबाज हरप्रीत सिंह रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर स्पर्धा में प्रिसिशन दौर के बाद दूसरा स्थान हासिल करते हुए पदक की दौड़ में बरकरार हैं।
लगभग दो दशक लंबे पेशेवर करियर में दो एशियाई खेल, तीन विश्व चैंपियनशिप और कई विश्व कप में हिस्सा ले चुके हरप्रीत अपने पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय पदक की तलाश में हैं। इस 44 वर्षीय निशानेबाज ने प्रिसिशन राउंड में 291 अंक बनाए। यूक्रेन के पावलो कोरोस्ताईलोव ने भी 291 अंक बनाए लेकिन बेहतर ‘इनर 10’ स्कोर से से पहले स्थान पर रहे।
रैपिड राउंड सोमवार को खेला जाएगा और दोनों राउंड के कुल योग के आधार पर पदक विजेताओं का फैसला होगा।
पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में एक अन्य भारतीय दिग्गज और पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता गुरप्रीत सिंह 288 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहे जबकि साहिल चौधरी 272 के स्कोर के साथ 31वें स्थान पर रहे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



