पीकेएल: आदित्य शिंदे, असलम इनामदार पुणेरी पलटन की जीत में चमके
पीकेएल: आदित्य शिंदे, असलम इनामदार पुणेरी पलटन की जीत में चमके
विशाखापत्तनम, तीन सितंबर (भाषा) पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सत्र में अपना दबदबा जारी रखते हुए बुधवार को यहां बंगाल वारियर्स के खिलाफ 45-36 की आसान जीत दर्ज की।
कप्तान असलम इनामदार, आदित्य शिंदे और विशाल भारद्वाज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुणे की टीम ने बंगाल वारियर्स को पछाड़ा जिसके लिए देवांक दलाल ने 17 अंक जुटाए।
देवांक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद हालांकि वारियर्स की टीम अंतिम 10 मिनट में 28-37 से पीछे थी और टीम अंतिम लम्हों में इस अंतर को पाटने में विफल रही।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



