पीकेएल: नरेंद्र और विशाल के शानदार खेल से थलाइवाज ने बंगाल वारियर्स को रौंदा

पीकेएल: नरेंद्र और विशाल के शानदार खेल से थलाइवाज ने बंगाल वारियर्स को रौंदा

पीकेएल: नरेंद्र और विशाल के शानदार खेल से थलाइवाज ने बंगाल वारियर्स को रौंदा
Modified Date: February 18, 2024 / 10:18 pm IST
Published Date: February 18, 2024 10:18 pm IST

पंचकूला, 18 फरवरी (भाषा) रेडर नरेंद्र और विशाल चहल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज की टीम ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के अपने आखिरी मैच में बंगाल वॉरियर्स को 74-37 से शिकस्त दी।

नरेंद्र ने 17 रेड अंक और विशाल ने 18 अंक अर्जित किए। दोनों का कुल स्कोर बंगाल की पूरी टीम के स्कोर से सिर्फ दो अंक कम था।

थलाइवाज की टीम ने मैच में सात बार बंगाल वारियर्स को ऑल आउठ कर पीकेएल का नया रिकॉर्ड कायम किया।

 ⁠

मध्यांतर के समय तमिल थालाइवाज की टीम 31-18 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए बंगाल के 19 के मुकाबले 43 अंक बनाये।

दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

एक अन्य मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 46-38 से हराया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में