प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, जमशेदपुर और बेंगलुरू की कोशिश जीत से सत्र समाप्त करने पर

प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, जमशेदपुर और बेंगलुरू की कोशिश जीत से सत्र समाप्त करने पर

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

वास्को, 24 फरवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं और एक अंतिम मुकाबला बचा है जिससे दोनों टीमें गुरूवार को एक दूसरे के खिलाफ होने वाले फुटबॉल मैच में जीत के साथ इंडियन सुपर लीग सत्र का समापन करना चाहेंगी।

दोनों टीमों का प्रदर्शन सत्र के दौरान निरंतर नहीं रहा जिससे वे प्लेऑफ का स्थान गंवा बैठीं।

कोच ओवेन कोएल की जमेशदपुर टीम इस समय तालिका में छठे स्थान पर है और वह अपनी प्रतिद्वंद्वी से दो अंक ऊपर है। जमशेदपुर एफसी के लिये एक ड्रा ही छठे स्थान पर बने रहने के लिये काफी होगा। लेकिन अगर वह हार जाती है तो वह बेंगलुरू को अपना स्थान गंवा देगी।

पिछले मैच में मुंबई सिटी पर 2-0 की जीत से जमशेदपुर एफसी की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी।

वहीं बेंगलुरू की टीम पहली बार आईएसएल प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने में असफल हुई है और कोच नौशाद मूसा चाहेंगे कि टीम जीत से सत्र का समापन करे।

भाषा नमिता पंत

पंत