प्रधानमंत्री मोदी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को वार्ता करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 11, 2021 11:55 am IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की टुकड़ी के साथ 13 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि खेलों में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों से बातचीत कर नरेंद्र मोदी उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

पीएमओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हाल में तोक्यो-2020 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया था। उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कुछ एथलीट की प्रेरणात्मक यात्राओं का उल्लेख किया था। साथ ही देशवासियों से आगे आकर ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों का तहेदिल से समर्थन करने का आह्वान किया था।

पीएमओ ने कहा कि 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से तोक्यो जाएंगे। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

 ⁠

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में