पोलार्ड, खान के शानदार प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स सेमीफाइनल में

पोलार्ड, खान के शानदार प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स सेमीफाइनल में

पोलार्ड, खान के शानदार प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स सेमीफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 13, 2021 11:42 am IST

बासेटेरे, 13 सितंबर ( भाषा ) कीरोन पोलार्ड (51) और अली खान ( तीन विकेट ) के शानदार प्रदर्शन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मेजबान सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को चार विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

टीकेआर लीग चरण के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर रही । अब उनका सामना पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को सेंट लूसिया किंग्स से होगा जबकि पैट्रियट्स और गयाना अमेजन वारियर्स दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे ।

पैट्रियट्स की शुरूआत धीमी रही और क्रिस गेल पांच रन बनाकर आउट हो गए । जोशुआ डा सिल्वा ने 45 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन टीम के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी । शेरफान रदरफोर्ड और ड्वेन ब्रावो ने 25 . 25 रन की पारी खेली लेकिन दोनों दस गेंद के अंतर में आउट हो गए । पैट्रियट्स ने सात विकेट पर 147 रन बनाये । टीकेआर के लिये खान ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये ।

 ⁠

टीकेआर की शुरूआत भी धीमी रही लेकिन पहले छह ओवर में एकमात्र विकेट लैंडल सिमंस के रूप में गिरा जिन्हें फेबियन एलेन ने आउट किया । पोलार्ड ने हालांकि 20 गेंद में 50 रन बनाकर टीकेआर की जीत तय कर दी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में