पूजा और रश्मिका आईटीएफ मैसुरु ओपन के क्वार्टरफाइनल में
पूजा और रश्मिका आईटीएफ मैसुरु ओपन के क्वार्टरफाइनल में
मैसुरु, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत की गैर वरीय पूजा इंगाले ने बृहस्पतिवार को यहां आठवीं वरीयता प्राप्त हमवतन हुमेरा भारामस को हराकर आईटीएफ मैसुरु ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पूजा ने अपनी युगल जोड़ीदार हुमेरा को 5-7, 6-3, 7-6 (6) से शिकस्त दी और अब उनका सामना दूसरी वरीय अमेरिका की जेसी एने से होगा जिन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली साहिरा सिंह को हराया।
शीर्ष वरीय श्रीवल्ली रश्मिका भामीदिपति को तनीषा कश्यप को 6-1, 6-3 से हराने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
सोहा सादिक और आकांक्षा निटूरे की युगल जोड़ी ने अभिलाषा बिस्टा और पवानी पाथक पर एक तरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना रूस की पोलिना कैबेकोवा और रालिना कालिमुलिना की जोड़ी से होगा।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



