प्रज्ञानानंदा ने वेस्ले को हराया, एकल बढ़त हासिल की

प्रज्ञानानंदा ने वेस्ले को हराया, एकल बढ़त हासिल की

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 10:33 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 10:33 pm IST

बुकारेस्ट (रोमानिया), 15 मई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने ग्रैंड शतरंज टूर के सुपरबेट क्लासिक के आठवें दौर में अमेरिका के वेस्ले सो को हराकर एकल बढ़त हासिल कर ली।

काले मोहरों से जीत के साथ प्रज्ञानानंदा के कुल पांच अंक हो गए हैं।

विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी एक अन्य अमेरिकी लेवोन अरोनियन को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

फ्रांस के मैक्सिम वचियर-लाग्रेव ने अमेरिका के फैबियानो कारूआना के साथ ड्रा खेला जबकि स्थानीय जीएम डेक बोगदान-डैनियल ने भी पोलैंड के डूडा जान-क्रिज़्स्टोफ के साथ ड्रा खेला।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)