भारतीय विकटों पर खेलने के लिए अच्छी तैयारी की: रविंद्र

भारतीय विकटों पर खेलने के लिए अच्छी तैयारी की: रविंद्र

भारतीय विकटों पर खेलने के लिए अच्छी तैयारी की: रविंद्र
Modified Date: January 24, 2026 / 11:55 am IST
Published Date: January 24, 2026 11:55 am IST

(भरत शर्मा)

रायपुर, 24 जनवरी (भाषा) रचिन रविंद्र को भारतीय परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है और अब जबकि यहां जल्द ही टी20 विश्व कप होने वाला है तब न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को अपनी लय मिलती दिख रही है।

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत में खेले गए 2023 के वनडे विश्व कप में तीन शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका अनुबंध हुआ, जिससे उन्हें देश भर की विभिन्न परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने का अधिक अनुभव मिला।

शुक्रवार रात को दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कुलदीप यादव की ढीली गेंद पर आउट होने से पहले 26 गेंदों में 44 रन बनाकर अपनी विशेष प्रतिभा का नमूना पेश किया। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर लगाए गए उनके दो-दो छक्कों ने दिखाया कि उनके खेल में ताकत और संयम का सही संतुलन है।

रविंद्र ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘‘भारत में खेलना अच्छा लगता है। मैं यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। आगे काफी व्यस्त कार्यक्रम है, इसलिए मैंने स्वदेश में काफी अभ्यास किया। इस तरह के विकेटों पर खेलने के लिए तैयारी की।’’

भारत ने बड़ी आसानी से 209 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

रविंद्र ने कहा, ‘‘भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लगता है कि 250 का लक्ष्य बेहतर होता। हमने बीच में जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, जिससे हमारी प्रगति थोड़ी धीमी हो गई। ओस पड़ने और इस तरह की अन्य परिस्थितियों को देखते हुए संभवतः हमें 15-20 रन और बनाने चाहिए थे।’’ उनके पास गति होती है,‘‘ उन्होंने तर्क दिया।’’

भारतीय मूल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो मैदान थोड़ा गीला था और फिर धीरे-धीरे और गीला होता गया, जिससे गेंद पकड़ना और बेहतर तरीके से खेलना मुश्किल हो गया, लेकिन फिर भी इससे भारत की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ता।’’

न्यूजीलैंड को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता और रचिन को भी भरोसा है कि उनकी टीम श्रृंखला में वापसी करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है। हम श्रृंखला में नहीं पिछड़ना चाहते थे लेकिन हमारे खिलाड़ियों का हौसला अभी बना हुआ है। हमने पहले दो मैचों से बहुत कुछ सीखा है। उम्मीद है कि हम आगे के तीन मैच में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******