राष्ट्रपति मुर्मू ने डूरंड कप चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को सम्मानित किया

राष्ट्रपति मुर्मू ने डूरंड कप चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को सम्मानित किया

राष्ट्रपति मुर्मू ने डूरंड कप चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को सम्मानित किया
Modified Date: August 27, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: August 27, 2025 8:15 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप में खिताब जीतने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को बुधवार को सम्मानित किया।

मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (एनईयूएफसी) टीम को ‘प्रेसिडेंट्स कप’ भी प्रदान किया जो चैंपियन को प्रदान की जाने वाली तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियों में से एक है।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा 1956 में स्थापित ‘प्रेसिडेंट्स कप’ उत्कृष्टता और सम्मान का प्रतीक रहा है जिसने इस टूर्नामेंट के राष्ट्र की विरासत के साथ गहरे संबंधों को और मजबूत किया है।

 ⁠

राष्ट्रपति ने डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी और डूरंड कप आयोजन समिति के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एनईयूएफसी के मालिक जॉन अब्राहम, कप्तान रिडीम त्लांग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार तम्हाणे को ट्रॉफी सौंपी।

समारोह का समापन राष्ट्रपति मुर्मू के साथ विजेता टीम और आयोजन समितियों की तस्वीर के साथ हुआ।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में