Pro Kabbadi League : पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को पटखनी, असलम इनामदार ने किया शानदार प्रदर्शन
रेडर असलम इनामदार के शानदार खेल के दम पर पुणेरी पलटन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया। इनामदार ने सुपर 10 (17 अंक) बनाए, जबकि अभिनेश नादराजन ने पलटन के लिए हाई 5 (5 टैकल अंक) हासिल किए।
बेंगलुरुः Puneri Paltan beat Bengal Warriors रेडर असलम इनामदार के शानदार खेल के दम पर पुणेरी पलटन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया। इनामदार ने सुपर 10 (17 अंक) बनाए, जबकि अभिनेश नादराजन ने पलटन के लिए हाई 5 (5 टैकल अंक) हासिल किए।
Read more : कांग्रेस ने जारी की गोवा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची, 7 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर
Puneri Paltan beat Bengal Warriors कप्तान मनिंदर सिंह ने वॉरियर्स के लिए सुपर 10 (13 अंक) बनाया, लेकिन उनकी टीम में आत्मविश्वास की कमी दिखी। पुणेरी पल्टन से मध्यांतर तक 20-11 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। उसने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में विरोधी टीम को ऑल आउट कर 12 अंकों की बढ़त बना ली।
पुणे की टीम में इस बढ़त को बरकरार रखते हुए शानदार जीत दर्ज की।

Facebook



