बेटी की शादी में 1200 मेहमानों को दिया न्योता, सभी आएंगे रिसेप्शन में, फिर भी नहीं होगा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
बेटी की शादी में 1200 मेहमानों का दिया न्योता, सभी आएंगे रिसेप्शन में! Invites 1200 Guests for Daughter's Marriage While Covid Period
उज्जैन: Invites 1200 Guests मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार शादियों में केवल 250 लोग ही शामिल हो सकेंगे। सरकार के निर्देश ने उज्जैन के राठौर परिवार को तनाव में ला दिया था। क्योंकि गाइडलाइन आने तक शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं और 1200 लोगों को कार्ड बंट चुके थे। परिवार के साथ–साथ रिश्तेदार भी इस बात से परेशान थे कि अब ऐसा क्या किया जाए कि परिजनों और समाज के सामने बात रह जाए? कुछ दिन तनाव में रहने के बाद परिवार ने ऐसी जुगाड़ निकली, जिससे शादी में इतने मेहमान भी आ जाएंगे और सरकार की गाइडलाइन का पालन भी हो जाएगा।
Invites 1200 Guests राठौर परिवार अब इस शादी के एक नहीं बल्कि 4 रिसेप्शन करने जा रही है। एक रिसेप्शन में 250 मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा। कोई हल्दी फंक्शन मे आएगा, तो कोई महिला संगीत में आएगा, और ऐसा करते हुए सभी 1200 लोगों शादी में बुलाया जाएगा। इस बात पर यकीन करना मुश्किल था, लेकिन उज्जैन के लालसिंह राठौर की बात सुनकर विश्वास हो जाएगा।
बता दें कि ऋषिनगर में रहने वाले लालसिंह की बेटी की शादी 21 जनवरी को है। राठौर परिवार ने बेटी की शादी के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया है, शादी के लिए गोपी गार्डन बुक किया गया, अब इस शादी में एक नहीं बल्कि 4 रिसेप्शन होंगे और एक रिसेप्शन में 250 मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा।

Facebook



