जयपुर, 24 मई (भाषा) कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के 16 गेंद में नाबाद 44 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में आठ विकेट पर 206 रन बनाये ।
श्रेयस ने 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े ।
दिल्ली के लिये मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिये जबकि विपराज निगम और कुलदीप यादव को दो दो विकेट मिले ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)