पंजाब किंग्स भी कोविड-19 रोगियों को आक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराने की पहल में शामिल

पंजाब किंग्स भी कोविड-19 रोगियों को आक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराने की पहल में शामिल

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स ने भी कोविड—19 से प्रभावित लोगों को आक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराने के लिये निजी संस्था राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) और लोगों से धन एकत्रित करने वाले मंच कीटो.ओआरजी के साथ हाथ मिलाया है।

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब किंग्स आक्सीजन कन्सेंट्रेटर खरीदने के लिये धनराशि देगा। इन आक्सीजन कन्सेंट्रेटर को बाद में रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें कहा गया है, ”आरटीआई यह सत्यापित करेगा कि किस रोगी को उसके घर पर या धर्मार्थ चिकित्सा संस्थान के जरिये आक्सीजन कन्सेंट्रेटर दिया जाएगा। वापसी पर कन्सेंट्रेटर को अगले रोगी को देने से पहले साफ और कीटाणुरहित किया जाएगा। ”

विज्ञप्ति के अनुसार, ”संकट से उबरने के बाद इन मशीनों को अस्पतालों को दान कर दिया जाएगा जहां अस्थमा और सांस संबंधी रोगियों के लिये इनकी जरूरत पड़ेगी।”

भाषा पंत

पंत