प्राणवी, दीक्षा और त्वेसा ने जर्मन मास्टर्स में कट हासिल किये

प्राणवी, दीक्षा और त्वेसा ने जर्मन मास्टर्स में कट हासिल किये

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 04:38 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 04:38 PM IST

ब्रेंडेनबर्ग (जर्मनी), 18 मई (भाषा) प्रणवी उर्स, दीक्षा डागर और त्वेसा मलिक अमुंडी जर्मन मास्टर्स गोल्फ में कट में जगह बनाने में सफल रहीं।

प्रणवी और दीक्षा ने दूसरे दौर में एक-ओवर 73 का कार्ड खेला। दो दौर के खेल के बाद दोनों खिलाड़ी तीन ओवर के एक समान स्कोर के साथ संयुक्त 30वें स्थान पर है। त्वेसा (77) पांच ओवर के स्कोर के साथ कट में जगह बनाने में सफल रही।

टूर्नामेंट में भाग ले रही चार अन्य भारतीयों में से स्नेहा सिंह (75) एक शॉट से, वाणी कपूर (77) तीन शॉट से और अमनदीप द्राल (78) पांच शॉट से कट में जगह बनाने से चूक गयी।

अवनि प्रशांत दूसरे राउंड के बीच में ही मुकाबले से हट गयी।

कट का स्कोर पांच ओवर का रहा जिसमें 66 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहीं।

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता