तटस्थ मेजबान के तौर पर एशियाई चैम्पियंस लीग फाइनल की मेजबानी करेगा कतर

तटस्थ मेजबान के तौर पर एशियाई चैम्पियंस लीग फाइनल की मेजबानी करेगा कतर

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

दोहा, 16 अक्टूबर (एपी) कतर कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्थगित की गयी एशियाई चैम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल की मेजबानी करेगा।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को यह बताये बिना इस फैसले की घोषणा की कि दोहा का विश्व कप के लिये तैयार किया कौन सा स्टेडियम 19 दिसंबर को इस मैच की मेजबानी करेगा।

दो चरण के बजाय अब एक चरण का फाइनल कराया जायेगा। सामान्य तौर पर यह फाइनल नवंबर में ‘होम एंड अवे’ सीरीज होता है जो पूर्व और पश्चिमी क्षेत्र से शीर्ष पर रहने वाली टीमों के बीच होता है।

एपी नमिता पंत

पंत