मोरक्को ने अतिरिक्त समय तक चले मैच में जॉर्डन को 3-2 से हराकर अरब कप का खिताब जीता

मोरक्को ने अतिरिक्त समय तक चले मैच में जॉर्डन को 3-2 से हराकर अरब कप का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 11:17 AM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 11:17 AM IST

दोहा, 19 दिसंबर (एपी) अब्दररज्जाक हामेद अल्लाह के दो गोल से मोरक्को ने अतिरिक्त समय तक चले अरब कप के फाइनल में जॉर्डन को 3-2 से पछाड़कर खिताब अपने नाम किया।

लुसैल स्टेडियम में हामेद अल्लाह ने 88वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 100वें मिनट में विजयी गोल करके मोरक्को को ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस’ से पहले अरब कप ट्रॉफी दिला दी।

फाइनल के चार मिनट से भी कम समय में ओसामा तन्नाने ने सेंटर लाइन के पीछे से शानदार स्ट्राइक लगाकर मोरक्को को बढ़त दिलाई थी।

अली ओलवान के 48वें मिनट में हेडर से गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया और 68वें मिनट में पेनल्टी से जॉर्डन को बढ़त दिला दी।

एपी आनन्द

आनन्द