राधाप्रिया, दिया, यशस्विनी और अनन्या सेमीफाइनल में

राधाप्रिया, दिया, यशस्विनी और अनन्या सेमीफाइनल में

राधाप्रिया, दिया, यशस्विनी और अनन्या सेमीफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: March 15, 2021 3:33 pm IST

इंदौर, 15 मार्च (भाषा) गैरवरीय राधाप्रिया गोयल ने सोमवार को यहां सुहाना सैनी को 4-3 से हराकर यूटीटी 82वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के युवा लड़कियों के वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

जूनियर लड़कियों के वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में हरियाणा की सुहाना के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली उत्तर प्रदेश की राधाप्रिया ने इस तरह हार का बदला चुकता किया।

गत चैंपियन दिया चिताले ने सेलेनादीप्ति सेलवकुमार को 4-1, अनन्या बसाक ने तनीशा कोटेचा को 4-3 जबकि यशस्विनी घोरपड़े ने दूसरी वरीय अनुषा कुटुमबेल को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में