राहुल, लैंगर की हौसलाअफजाई से प्रेरणा मिली , कहा लखनऊ के बल्लेबाज बडोनी ने |

राहुल, लैंगर की हौसलाअफजाई से प्रेरणा मिली , कहा लखनऊ के बल्लेबाज बडोनी ने

राहुल, लैंगर की हौसलाअफजाई से प्रेरणा मिली , कहा लखनऊ के बल्लेबाज बडोनी ने

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 02:58 PM IST, Published Date : April 13, 2024/2:58 pm IST

लखनऊ, 13 अप्रैल ( भाषा ) लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने कहा कि कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर ने खराब प्रदर्शन के बावजूद उन पर भरोसा बनाये रखा जिससे वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सके ।

बडोनी ने 35 गेंद में 55 रन बनाये जिसकी मदद से लखनऊ ने सात विकेट पर 167 रन बनाये । दिल्ली ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

बडोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ सत्र की शुरूआत अच्छी नहीं हुई लेकिन मैं नेट पर अच्छा खेल रहा था । मैं केएल राहुल और जस्टिन लैंगर को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने लगातारी मेरी हौसलाअफजाई की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बल्लेबाजी करते समय देर तक टिककर आक्रामक खेलने के बारे में सोच रहा था । मुझे लगता है कि हम 20 रन पीछे रह गए ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने राहुल से काफी बात की और उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढाया है । वह कहते हैं कि तुम सर्वश्रेष्ठ हो और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हो । जस्टिन से भी मेरा अच्छा तालमेल है । मैं पिछले साल आस्ट्रेलिया गया था और उन्होंने भी कई चीजें सिखाई । मैने वहां जस्टिन के साथ दस दिन का शिविर किया जिससे काफी मदद मिली ।’’

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आम्रे का मानना है कि पहली बार आईपीएल में खेल रहे जैक फ्रेसर मैकगुर्क की पारी से टीम को जीत दर्ज करने में आसानी हुई ।

आस्ट्रेलिया के 22 वर्ष के इस बल्लेबाज ने 35 गेंद में 55 रन बनाये ।

आम्रे ने कहा ,‘‘ जैक ने शानदार पारी खेली । वह टीम का एक्स फैक्टर है और उसमें छक्के जड़ने की जबर्दस्त क्षमता है । इस प्रारूप में यह काफी अहम है । हमने पिछले दो मैचों में अच्छा खेला लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)