रजनीश गुरबानी, तेजल हसबनीस एमपीएल, डब्ल्यूएमपीएल नीलामी में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी

रजनीश गुरबानी, तेजल हसबनीस एमपीएल, डब्ल्यूएमपीएल नीलामी में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी

रजनीश गुरबानी, तेजल हसबनीस एमपीएल, डब्ल्यूएमपीएल नीलामी में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी
Modified Date: April 18, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: April 18, 2025 10:01 pm IST

पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) रजनीश गुरबानी और तेजल हसबनीस महाराष्ट्र प्रीमियर (एमपीएल) लीग और महिला एमपीएल के शुरुआती सत्र की नीलामी में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बनकर उभरीं।

गुरबानी को पीबीजी कोल्हापुर टस्कर्स ने 5.2 लाख रुपये में खरीदा, जबकि महिला क्रिकेटर हसबनीस को पुष्पा सोलापुर ने 4.4 लाख रुपये में खरीदा।

इन दोनों लीग के लिए बृहस्पतिवार को हुई नीलामी में कुल 409 पुरुष और 249 महिला खिलाड़ी शामिल थे। लीग का आयोजन मई-जून में यहां एमसीए स्टेडियम में होगा। इसके तारीखों की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

 ⁠

एमपीएल के पुरुष वर्ग में छह टीमें होंगी। इन टीमों का नाम 4एस पुणेरी बप्पा, पीबीजी कोल्हापुर टस्कर्स, रत्नागिरी जेट्स, ईगल नासिक टाइटन्स, सतारा वॉरियर्स और रायगढ़ रॉयल्स हैं।

डब्ल्यूएमपीएल में चार टीमें होंगी। इसमें पुणे वारियर्स, रत्नागिरी जेट्स, पुष्पा सोलापुर और रायगढ़ रॉयल्स शामिल है।

 भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (रत्नागिरी जेंट्स), किरण नवगिरे (रायगढ़ रॉयल्स), अनुजा पाटिल (पुणे वारियर्स) और ईश्वरी अवसरे (पुष्प सोलापुर) अपनी-अपनी टीमों की आइकन खिलाड़ी हैं।

एमसीए के अध्यक्ष रोहित पवार ने एक बयान में कहा, ‘‘एमपीएल और डब्ल्यूएमपीएल का मकसद राज्य के सुदूर कोने तक पहुंच कर ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे युवा और नयी प्रतिभा को खुद को स्थापित खिलाड़ी बनाने का मंच मिल सके। हमें विश्वास है कि यह लीग जल्द ही दर्शकों की संख्या और प्रतिभा विकास में एक राष्ट्रीय मानक स्थापित करेगी।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में