रांची रॉयल्स ने हैदराबाद तूफान्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई
रांची रॉयल्स ने हैदराबाद तूफान्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई
भुवनेश्वर, 25 जनवरी (भाषा) रांची रॉयल्स ने टॉम बून की हैट्रिक की मदद से रविवार को यहां क्वालिफायर 2 में हैदराबाद तूफान्स पर 3-2 से शानदार जीत दर्ज कर पुरुषों की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के फाइनल में जगह बनाई।
अब रांची रॉयल्स का सामना सोमवार को खिताबी मुकाबले में वेदांता कलिंगा लांसर्स से होगा।
रांची रॉयल्स के लिए टॉम बून (13, 15, 34वें मिनट) के गोलों की हैट्रिक ने टीम को फाइनल में जगह पक्की करने में मदद की।
हैदराबाद तूफान्स की ओर से जैकब एंडरसन (5वें मिनट) और अमनदीप लाकड़ा (38वें मिनट) ने गोल किए।
भाषा नमिता
नमिता


Facebook


