रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी: मुंबई के खिलाफ हिमाचल संकट में
रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी: मुंबई के खिलाफ हिमाचल संकट में
मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) स्पिनर हिमांशु सिंह (26 रन पर तीन विकेट) के तीन विकेट से मुंबई ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 446 रन बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश का स्कोर सात विकेट पर 94 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा।
दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 289 रन से करने वाले मुंबई ने मुशीर खान (112) और सिद्धेश लाड (127) के शतक के अलावा ऑलराउंडर शम्स मुलानी के अर्धशतक (69) से 446 रन बनाए।
हिमाचल की शुरुआत खराब रही और तुषार देशपांडे (21 रन पर दो विकेट) ने कप्तान अंकुश बैंस (01) और अंकित कल्सी (08) को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि मुंबई के कप्तान शारदुल ठाकुर ने सिद्धांत पुरोहित को पगबाधा किया।
ऑफ स्पिनर हिमांशु ने इसके बाद स्पिन की अनुकूल पिच पर पुखराज मान (34), एकांत सेन (15) और मयंक डागर (05) को पवेलियन भेजकर मुंबई की स्थिति मजबूत की।
दिन का खेल खत्म होने पर निखिल गंगटा (नाबाद 27) क्रीज पर थे जबकि विपिन शर्मा उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है।
हिमाचल की टीम अब भी 352 रन से पीछे है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है।
दिल्ली में कप्तान पारस डोगरा (106) के शतक और अब्दुल समद (85) के अर्धशतक से जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली के खिलाफ 310 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त हासिल की। दिल्ली ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे।
दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने 52 रन देकर छह विकेट चटकाए।
दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए सात रन बनाए हैं। टीम अब भी जम्मू-कश्मीर से पहली पारी के आधार पर 92 रन से पीछे है।
हैदराबाद में मेजबान टीम के 364 रन के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में पांच विकेट पर 221 रन बनाए। राजस्थान की ओर से कुणाल सिंह राठौड़ और के अजय सिंह क्रमश: 64 और 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राजस्थान की टीम अब भी 143 रन से पीछे है।
रायपुर में मेजबान छत्तीसगढ़ के 377 रन के जवाब में पुडुचेरी ने दो विकेट पर 108 रन बना लिए हैं।
छत्तीसगढ़ की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज मयंक वर्मा ने 203 गेंद में 17 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली।
भाषा सुधीर पंत
पंत

Facebook



