रात्रा का असम के कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाया गया

रात्रा का असम के कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाया गया

रात्रा का असम के कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 16, 2020 12:47 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा का असम के कोच के रूप में कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया गया है।

भारत की तरफ से छह टेस्ट और 12 वनडे खेलने वाले 39 वर्षीय रात्रा को पिछले साल असम का कोच नियुक्त किया गया था।

भारतीय महिला टीम और एनसीए में काम कर चुके रात्रा के रहते हुए असम पिछले सत्र में रणजी ट्राफी के ग्रुप सी में आठवें स्थान पर रहा था।

 ⁠

रात्रा ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘मेरे लिये सोमवार को असम क्रिकेट संघ से फोन आया था। मैं गुवाहाटी के रास्ते में हूं। टीम के साथ एक और सत्र बिताने को लेकर उत्साहित हूं।’’

भाषा पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में