भारतीय क्रिकेट कोच पद की रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट कोच पद की रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट कोच पद की रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 4, 2017 4:59 am IST

 

रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन दे दिया है. जिसके बाद वह इस प्रतिष्ठित पद की दौड़ में सबसे आगे निकल गए. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है, कि शास्त्री ने नौ जुलाई की समय सीमा से पूर्व अपना आवेदन सौंप दिया है. सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति समय सीमा खत्म होने के अगले दिन साक्षात्कार लेगी. वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है. वह वेस्टइंडीज को कोचिंग दे चुके हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश और लालचंद राजपूत इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं.

 ⁠

लेखक के बारे में