रीयल कश्मीर के कप्तान ने प्रतिबंध हटाने की मांग की

रीयल कश्मीर के कप्तान ने प्रतिबंध हटाने की मांग की

रीयल कश्मीर के कप्तान ने प्रतिबंध हटाने की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: March 8, 2021 11:34 am IST

कोलकाता, आठ मार्च (भाषा) रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) के कप्तान मेसन रोबर्टसन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से चार मैचों के निलंबन और दो लाख रूपये के जुर्माने की सजा को वापस लेने की गुहार लगायी है।

एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने मेसन तथा उनके पिता और टीम के मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले (चार फरवरी को खेले गये) में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाय और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया।

इस प्रतिबंध का मतलब यह हुआ कि टीम में स्ट्राइकर और डिफेंडर की दोहरी भूमिका निभाने वाले मेसन रीयल कश्मीर के बाकी बचे प्लेऑफ के चार मैचों को नहीं खेल पायेंगे।

 ⁠

एआईएफएफ की अपीलीय समिति को भेजे गये पांच पन्ने के अपील में मेसन ने कहा कि उन्होंने ‘अपशब्द’ कहे थे लेकिन इनका इस्तेमाल ‘किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं था’।

एआईएफएफ अनुशासन समिति के फैसले पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून के मुताबिक नहीं है और इसे ‘तुरंत निरस्त’ किया जाना चाहिए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में