रेहान थॉमस थाईलैंड में सातवें स्थान पर रहे

रेहान थॉमस थाईलैंड में सातवें स्थान पर रहे

रेहान थॉमस थाईलैंड में सातवें स्थान पर रहे
Modified Date: October 28, 2024 / 03:49 pm IST
Published Date: October 28, 2024 3:49 pm IST

बैंकॉक, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर रेहान थॉमस यहां अंतरराष्ट्रीय सीरीज थाईलैंड के अंतिम दौर में दो अंडर 68 का कार्ड खेलकर संयुक्त सातवें स्थान पर रहे जिससे एशियाई टूर पर वह दूसरी दफा शीर्ष 10 में शामिल रहे।

संयुक्त अरब अमीरात में बसा यह गोल्फर हालांकि दूसरे और तीसरे दौर में क्रमश: 63-64 का जादू दोहराने में असफल रहा। रेहान का कुल स्कोर 16 अंडर हुआ।

रेहान ने 14वें से 17वें होल के बीच में तीन से कुल चार बर्डी लगाई।

 ⁠

अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर (67) संयुक्त 19वें स्थान पर और करणदीप कोचर (67) संयुक्त 24वें स्थान पर रहे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में