मौजूदा चैंपियन कीज तीसरे दौर में, पेगुला भी आगे बढ़ी

मौजूदा चैंपियन कीज तीसरे दौर में, पेगुला भी आगे बढ़ी

मौजूदा चैंपियन कीज तीसरे दौर में, पेगुला भी आगे बढ़ी
Modified Date: January 22, 2026 / 10:45 am IST
Published Date: January 22, 2026 10:45 am IST

मेलबर्न, 22 जनवरी (एपी) मौजूदा चैंपियन मैडिसन कीज़ ने गुरुवार को यहां दूसरे सेट में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी एशलीन क्रूगर को 6-1, 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई।

पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नौवीं वरीयता प्राप्त कीज़ दूसरे सेट में 5-2 से पिछड़ गईं, लेकिन जॉन केन एरिना में उन्होंने जोरदार वापसी करने का शानदार नमूना पेश किया और लगातार पांच अंक हासिल करके जीत दर्ज की।

कीज़ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छी शुरुआत की और एशलिन ने थोड़ी धीमी शुरुआत की। मुझे पूरी उम्मीद थी कि वह अपने खेल का स्तर बढ़ाएगी और उसने ऐसा किया भी लेकिन मैंने वापसी के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश जारी रखी और आखिर में उसमें सफल रही।’’

 ⁠

अमेरिका की खिलाड़ियों के बीच खेले गए एक अन्य मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने मैककार्टनी केसलर को 6-0 6-2 से हराया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में