पंत ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड, सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

पंत ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड, सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत के नायकों में रह ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ दिया और वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए ।

ये भी पढ़ेंः शिवराज कैबिनेट के फैसले! शराब माफिया पर कार्रवाई, बकाया बिजली बिल की वसूली, 20 जनवरी से रोजगार मे…

पंत ने यह आंकड़ा 27वीं पारी में छुआ जबकि धोनी ने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किये थे । पंत ने चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन यह रन पूरे किये । वह 89 रन बनाकर नाबाद रहे ।

भारत ने यह श्रृंखला 2 . 1 से जीती । इससे पहले सिडनी में तीसरे टेस्ट में भी पंत ने 97 रन की पारी खेली थी जिसे भार ने ड्रॉ कराया था ।

इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले भारत के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में आज नहीं आएगा कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा लॉट, देखें वजह

पिछली बार 2018 . 19 के आस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने सिडनी में नाबाद 159 रन बनाये थे जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।

अब तक वह 16 टेस्ट में 1088 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं ।