ऋषभ पंत कम से कम एक सप्ताह के लिये बाहर : अय्यर | Rishabh Pant out for at least a week: Iyer

ऋषभ पंत कम से कम एक सप्ताह के लिये बाहर : अय्यर

ऋषभ पंत कम से कम एक सप्ताह के लिये बाहर : अय्यर

ऋषभ पंत कम से कम एक सप्ताह के लिये बाहर : अय्यर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: October 12, 2020 5:08 am IST

अबुधाबी, 12 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कम से कम एक सप्ताह तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह जानकारी दी।

पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और वह मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रविवार को मैच में नहीं खेल पाये थे। दिल्ली की टीम इस मैच में पांच विकेट से हार गयी थी।

अय्यर से मैच के बाद पूछा गया कि पंत कब तक खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसका पता नहीं। चिकित्सक ने कहा कि उसे एक सप्ताह तक विश्राम करना होगा और मुझे उम्मीद है कि वह मजबूत वापसी करेगा। ’’

दिल्ली को इस सप्ताह बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना है। रविवार को पंत के स्थान पर आस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।

भाषा पंत

पंत

लेखक के बारे में