रियाल मैड्रिड ने रियाल बेटिस पर 3-2 से जीत दर्ज की
रियाल मैड्रिड ने रियाल बेटिस पर 3-2 से जीत दर्ज की
बार्सिलोना, 27 सितंबर (एपी) रियाल मैड्रिड ने शनिवार को सेविले में खेले गये ला लीगा फुटबॉल लीग मुकाबले में रियाल बेटिस को 3-2 से शिकस्त दी।
मैच के दौरान ‘वीडियो एसिस्टेंट रैफरी’ (वीएआर) का भी इस्तेमाल किया गया। वीएआर में एक हैंडबॉल का पता लगा जिससे सर्गियो रामोस ने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया।
रियाल बेटिस के डिफेंडर इमर्सन को 67वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिससे टीम 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर खेल रही थी।
रियाल मैड्रिड के लिये फेडरिको वाल्वरडे ने 14वें मिनट में गोल किया जबकि इमर्सन के आत्मघाती गोल से टीम 2-2 की बराबरी पर पहुंची।
रियाल बेटिस के लिसे ऐसा मांडी ने 35वें और विलियम कार्वाल्हो ने 37वें मिनट में गोल किया।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



