आईसीयू में दो रात बिताने के बाद भी रिजवान ने सेमीफाइनल में खेलने की इच्छा जतायी

आईसीयू में दो रात बिताने के बाद भी रिजवान ने सेमीफाइनल में खेलने की इच्छा जतायी

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

दुबई, 12 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने छाती में गंभीर संक्रमण के कारण यहां दो रात एक अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बितायी थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने पर जोर दिया और फिर टीम के लिये सबसे ज्यादा रन भी जुटाये, पर उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के टीम डॉक्टर नजीब सोमरू ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया।

गुरूवार को सेमीफाइनल से कुछ देर पहले बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने बस इतना कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती है, उन्होंने जिक्र नहीं किया था कि रिजवान आईसीयू में है।

सोमरू ने कहा, ‘‘मोहम्मद रिजवान को नौ नवंबर को फेफड़े में गंभीर संक्रमण हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने आईसीयू में दो रात बितायीं। वह शानदार तरीके से उबरे और मैच से पहले वह बिलकुल फिट लग रहे थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके शानदार दृढ़ संकल्प और जोश को देख सकते हैं कि उन्होंने देश के लिये प्रदर्शन करने का जज्बा दिखाया। और हम देख सकते हैं कि उसने कैसा प्रदर्शन किया। ’’

कप्तान बाबर आजम ने कहा कि रिजवान सेमीफाइनल में खेलना चाहता था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने उसे देखा तो वह थोड़ा सुस्त लग रहा था, लेकिन जब मैंने उससे उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उसने कहा, ‘नहीं, मैं खेलूंगा। ’ निश्चित रूप से वह ‘टीम मैन’ है। वह आज जिस तरह से खेला, वह अद्भुत था। ’’

फॉर्म में चल रहे रिजवान ने 52 गेंद में 67 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तानी टीम चार विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द