Rohit Sharma Stats: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पछाड़ा राहुल द्रविड़ को.. 2 रन बनाते ही इस एलिट लिस्ट में शामिल हुए ‘हिटमैन’..
मौजूदा मैच के आंकड़ों से पहले की बात करें तो रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब 263 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 255 पारियों में उन्होंने 49.16 की औसत और 92.09 की स्ट्राइक रेट से 10767 रन बनाए थे।
Rohit Sharma broke Dravid's record
Rohit Sharma broke Dravid’s record: कोलम्बो: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने रनों के मामले में टीम के पूर्व हेड कोच और खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को नहीं मानती मायावती? कहा- ‘हमारी पार्टी इससे बिल्कुल सहमत नहीं’
IND vs SL 2ND ODI Live Updates
रोहित ने बनाए हैं 10768 रन
मौजूदा मैच के आंकड़ों से पहले की बात करें तो रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब 263 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 255 पारियों में उन्होंने 49.16 की औसत और 92.09 की स्ट्राइक रेट से 10767 रन बनाए थे लेकिन इस मैच में 2 राण बनाते ही वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए है। वह अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।
Rohit Sharma broke Dravid’s record: बात करें राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने अपने करियर में 340 वनडे खेले। इस दौरान 314 पारियों में उन्होंने 39.15 की औसत और 71.18 की स्ट्राइक रेट से 10768 रन बनाए थे। गौरतलब हैं कि रोहित शर्मा इस दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित ने तूफानी अर्धशतक लगाया था जबकि इस मुकाबले में भी वह खबर लिखे जाने तक मैदान में डटे थे।
यहां Click कर देखें Live Score
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



