Rohit Sharma Century: 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का शतक, इस मामले में बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है, रोहित शर्मा के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक सितंबर 2021 में द ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आया था। रोहित ने उस मैच की दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।

Rohit Sharma Century: 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का शतक, इस मामले में बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Rohit Sharma Hundreds Records

Modified Date: February 10, 2023 / 01:58 pm IST
Published Date: February 10, 2023 1:58 pm IST

Rohit Sharma Hundreds Records: इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 10 फरवरी 2023 को टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक पूरा कर लिया, इसके साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। यही नहीं, रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे और एशिया के तीसरे क्रिकेटर हैं। रोहित से पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस, पाकिस्तान के बाबर आजम यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है, रोहित शर्मा के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक सितंबर 2021 में द ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आया था। रोहित ने उस मैच की दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।

 ⁠

रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43वां शतक

रोहित शर्मा ने यह शतक लगाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, श्रीलंका के सनत जयसूर्या और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा का यह 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। वहीं, स्टीव स्मिथ, सनत जयसूर्या और क्रिस गेल ने अब तक 42 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।

सनत जयसूर्या ने 586 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 34.14 के औसत से 21032 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने 483 अंतरराष्ट्रीय मैच में 37.97 के औसत से 19593 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ अब तक 294 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 50.07 के औसत से 14572 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 435 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 43 के ज्यादा की औसत से 16880 से ज्यादा रन बनाए हैं।

read more: दो आफ स्पिनरों को एक साथ उतारना सही नहीं था : इयान हीली

read more:  प्रेग्नेंट दुल्हन ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, फटी रह गई मेहमानों की आंखें, वायरल हो गया दूल्हे के साथ का ये वीडियो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com