रोहित शर्मा को घुटने की मामूली चोट के कारण आराम दिया गया |

रोहित शर्मा को घुटने की मामूली चोट के कारण आराम दिया गया

रोहित शर्मा को घुटने की मामूली चोट के कारण आराम दिया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 19, 2021/9:46 pm IST

दुबई, 19 सितंबर (भाषा) भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में इंग्लैंड दौरे के दौरान घुटने में लगी मामूली चोट के कारण रविवार को यहां मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के शुरूआती मैच में नहीं खेलने का फैसला किया।

रोहित ने द ओवल में चौथे टेस्ट में दूसरी पारी में एक शतक जड़ा था लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आयी तो वह मैदान पर नहीं उतरे थे।

रोहित ने ओवल टेस्ट के बाद कहा था, ‘‘फिजियो का संदेश है कि ‘प्रत्येक मिनट का आकलन करो, ज्यादा दूर मत देखो’ । ’’

रोहित की अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी संभाली।

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित को ऐहतियात के तौर पर मैच में नहीं खिलाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित को पिछले टेस्ट (ओवल) में कुछ मामूली चोट लगी थी इसलिये हमने सोचा कि दो दिन और अतिरिक्त एहतियात बरतते हैं। ’’

मुंबई इंडियंस की टीम अब 23 सितंबर को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।

आईपीएल के समाप्त होने के तुरंत बाद टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है तो भारतीय बल्लेबाज वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)