T-20 मैच में विराट नहीं रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

T-20 मैच में विराट नहीं रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

T-20 मैच में विराट नहीं रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: August 10, 2017 6:12 am IST

 

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद होने वाले एक टी 20 मैच के कप्तान रोहित शर्मा हो सकते हैं। पिछले लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली को टी 20 सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में उनकी जगह रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है। श्रीलंका में अभी टीम इंडिया को 5 वनडे मैच और 1 टी 20 मैच भी खेलना है।

रोहित शर्मा लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे है और उन्होंने आईपीएल में भी कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. विराट को आराम देने के साथ टीम में बदलाव के लिए भी टी-20 में उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है। आपको बता दें कि साल 2016 के बाद से कोहली ने औसतन हर तीन दिन में एक मैच खेला है। टीम इंडिया ने इस दौरान 43 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 42 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है। 

 ⁠

 


लेखक के बारे में