रोनाल्डो ने यूरोपा में पहला गोल दागकर यूनाईटेड को जीत दिलाई

रोनाल्डो ने यूरोपा में पहला गोल दागकर यूनाईटेड को जीत दिलाई

रोनाल्डो ने यूरोपा में पहला गोल दागकर यूनाईटेड को जीत दिलाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 16, 2022 10:09 am IST

मैनचेस्टर, 16 सितंबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपा लीग में अपने करियर का पहला गोल दागा जिससे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोप की इस दूसरी श्रेणी की फुटबॉल प्रतियोगिता में शुरुआती हार से उबरकर शेरिफ तिरस्पोल को 2-0 से हराया।

माल्दोवा में खेले गए इस मैच में चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल किया। उनसे पहले जादौन सांचौ ने यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल दागा था।

रोनाल्डो का यह इस सत्र का पहला और क्लब प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 699वां गोल है।

 ⁠

रोनाल्डो ने बाद में कहा,‘‘ गोल करके और टीम की जीत में भूमिका निभाने से खुश हूं। हमने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।’’

अन्य मैचों में रियाल बेटिस ने बल्गेरियाई टीम लुडोगोरेट्स को 3-2 से, जोस मोरिन्हो की रोमा ने एचजेके हेलसिंकी को 3-0 से और विलारियाल ने हापोएल बीयर शेवा को 2-1 से हराया।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में