रयबाकिना पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में

रयबाकिना पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में

रयबाकिना पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में
Modified Date: November 4, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: November 4, 2025 9:56 am IST

रियाद, चार नवंबर (एपी) एलेना रयबाकिना ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इगा स्वियातेक को 3-6, 6-1, 6-0 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

एक अन्य मैच में अमांडा अनिसिमोवा ने भी शुरुआती सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज़ पर 4-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

अनिसिमोवा की जीत का मतलब है कि उनके और स्वियातेक के बीच बुधवार को होने वाला ग्रुप चरण का आखिरी मैच क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। कीज लगातार दूसरी हार से अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई है।

 ⁠

स्वियातेक ने विंबलडन फाइनल में अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया था। अनिसिमोवा ने हालांकि अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्वियातेक को 6-4, 6-3 से पराजित करके बदला चुकता कर दिया था।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में