साइ ने कोविड के दौरान पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिये आईओए के साथ कार्यसमूह गठित किया | Sai formed a working group with ioa to help former players during covid

साइ ने कोविड के दौरान पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिये आईओए के साथ कार्यसमूह गठित किया

साइ ने कोविड के दौरान पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिये आईओए के साथ कार्यसमूह गठित किया

साइ ने कोविड के दौरान पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिये आईओए के साथ कार्यसमूह गठित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: May 8, 2021 10:46 am IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों की मदद के लिये कार्यसमूह गठित किया है।

यह कार्यसमूह शुक्रवार को गठित किया गया जिसमें साइ महानिदेशक संदीप प्रधान, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, आईओए महासचिव राजीव मेहता, भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक, खेल मंत्रालय के निदेशक विजय कुमार, खेलो इंडिया के वरिष्ठ निदेशक सत्य नारायण मीणा, साइ समन्यवक राधिका श्रीमन, लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के सीईओ राजेश राजगोपालन आदि शामिल हैं।

साइ के आदेश में कहा गया है, ‘‘राज्य स्तर पर यह समूह साइ क्षेत्रीय केंद्रों, खेल विभागों के जरिये समन्वय करेगा। ’’

आदेश में यह नहीं बताया गया है कि समूह खिलाड़ियों और कोचों को कैसे मदद पहुंचाएगा।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

लेखक के बारे में