सैन्यम और गौरव ने 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल दो का फाइनल जीता

सैन्यम और गौरव ने 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल दो का फाइनल जीता

सैन्यम और गौरव ने 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल दो का फाइनल जीता
Modified Date: January 25, 2026 / 03:48 pm IST
Published Date: January 25, 2026 3:48 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ की सैन्यम और उत्तर प्रदेश के गौरव कुमार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल एक और दो के अंतिम दिन रविवार को यहां महिला और पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल दो के फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

विश्व कप फाइनल की रजत पदक विजेता सैन्यम ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए फाइनल में 243.1 के प्रभावशाली स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जो रिदम सांगवान (237.7) से 5.4 अंक अधिक था।

मीनू पाठक ने फाइनल में 218.5 का स्कोर बनाकर एक बार फिर शीर्ष तीन में जगह बनाई।

इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में सुरुचि सिंह ने 587 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन फाइनल में वह आठवें स्थान पर रही।

पलक ने क्वालीफाइंग राउंड में 579 का स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया लेकिन फाइनल में उन्हें 178.2 का स्कोर बनाकर पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

अनुभवी श्वेता सिंह ने 578 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में वह छठे स्थान पर रहीं।

मीनू पाठक ने क्वालीफाइंग राउंड में 577 और प्रिया मुरलीधर ने 576 अंक हासिल किए। रिदम सांगवान और सैन्यम ने भी 576 अंक बनाए जबकि दिव्या टीएस ने 575 अंकों के साथ शीर्ष आठ में जगह बनाई।

गौरव ने ट्रायल एक में दूसरे स्थान पर रहने के अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए टी2 के फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

गौरव ने 584 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने फाइनल में 245.5 का स्कोर बनाकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि योगेश कुमार 244.6 के अंतिम स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश के हर्ष स्वामी 221.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में