सलिल अंकोला कोरोना वायरस के चपेट मे

सलिल अंकोला कोरोना वायरस के चपेट मे

सलिल अंकोला कोरोना वायरस के चपेट मे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: February 28, 2021 4:20 pm IST

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने कोविड-19 के चपेट मे आने की जानकारी दी।

उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये बताया कि कोरोना वायरस की जांच में वह पॉजिटिव आये है।

भारत के लिए एक टेस्ट और 20 एकदिवसीय खेलने वाले अंकोला ने कहा, ‘‘कल मेरा जन्मदिन है और आज कोविड-19 की चपेट में आ गया हूं। कभी ना भूलने वाला जन्मदिन। इसका सामना करना डरावना है लेकिन मुझे सब की प्रार्थनाओं की जरूरत है। पूरे दमखम से वापसी करूंगा।’’

 ⁠

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में