समरदीप सिंह गिल ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा जीती
समरदीप सिंह गिल ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा जीती
जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) समरदीप सिंह गिल ने बृहस्पतिवार को यहां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (केआईयूजी) की पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा में अपने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय (एआईयू) के रिकॉर्ड में सुधार किया जबकि ईशा चंदर प्रकाश (महिला हेप्टाथलॉन) और पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर टीम ने मीट रिकॉर्ड तोड़ दिए।
समरदीप ने इस साल एशियाई खेलों के दो बार के चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर को तीन बार हराया है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपने दूसरे प्रयास में 19.42 मीटर दूर तक थ्रो किया जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले गुरु काशी यूनिवर्सिटी के अनिकेत सिर्फ 18.08 मीटर की दूरी ही पार कर पाए।
पिछला एआईयू रिकॉर्ड (18.76 मीटर) और केआईयूजी रिकॉर्ड (18.75 मीटर) अपने नाम करने वाले समरदीप इस साल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार 19 मीटर से ऊपर थ्रो कर रहे हैं और जयपुर में भी यही कमाल दोहराया।
समरदीप की साथी ईशा चंदर प्रकाश ने हेप्टाथलॉन में 4857 के स्कोर के साथ केआईयूजी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
100 मीटर और 200 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी ओलंपियन अनिमेष कुजूर ने फिर केआईआईटी के लिए 40.09 सेकेंड के समय के साथ एक नया चार गुणा 100 मीटर मीट रिकॉर्ड बनाया।
रजत पदक जीतने वाली महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने भी मैंगलोर यूनिवर्सिटी के 40.76 सेकेंड के पिछले केआईयूजी रिकॉर्ड की बराबरी की।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनो और कयाकिंग में सात स्वर्ण पदक जीतकर इनकी संख्या 41 करते हुए पदक तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त में इजाफा किया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनो और कयाकिंग में अपना दबदबा बनाया।
उदयपुर में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने फतेह सागर झील पर कैनो और कयाकिंग स्पर्धा के आखिरी दिन सात स्वर्ण पदक जीते जिससे उसकी कुल संख्या 23 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हो गई।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



