सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप, समीर वर्मा ने खिताब अपने नाम किया, महिला वर्ग में साइना हारीं

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप, समीर वर्मा ने खिताब अपने नाम किया, महिला वर्ग में साइना हारीं

  •  
  • Publish Date - November 25, 2018 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री के सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने चीन के लु गुआंग्झु को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। समीर ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं महिला वर्ग में ओलिंपिक मेडल विजेता साइना नेहवाल फाइनल में हार गईं। उन्हें चीन की हान यू ने उन्हें 18-21, 8-21 से हराया।

समीर ने ये मैच जीतने में एक घंटे 10 मिनट लिए। वर्ल्ड रैंकिग में 16वें पर मौजूद समीर की वर्ल्ड रैंकिग 36 नंबर के खिलाड़ी गुआंग्झु के खिलाफ यह पहली जीत है। समीर पहले गेम में थोड़े नरम दिखाई दिए और वह पहला गेम 16-21 से हार गए। दूसरे गेम में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 14-11 की बढ़त बनाई और 21-19 से गेम जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम समीर एक समय 7-3 से आगे थे। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने 7-7 की बराबरी हासिल करने के बाद 10-7 की बढ़त बना ली। समीर ने फिर वापसी की और पहले 10-10 की बराबरी हासिल की और फिर उन्होंने 16-12 की अच्छी बढ़त बना ली। चीनी खिलाड़ी इसके बाद गेम में पिछड़ते गए और समीर ने 19-14 की बढ़त बनाने के बाद 21-14 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश, बस खाई में गिरी, 9 की मौत 30 से ज्यादा घायल 

इधर महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में साइना को चीन की तेजतर्रार खिलाड़ी हान यू ने 18-21, 8-21 से हराया। फाइनल में साइना पर सभी की निगाहें लगी हुई थीं। लंदन ओलिंपिक की ये कांस्य पदक विजेता साइना 2015 के बाद सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब नहीं जीत पाई हैं।